सप्ताहव्यापी जनकपुर महोत्सव जनकपुरधाम में शुरु
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर
जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ द्वारा जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ के परिसर दुसरा जनकपुर महोत्सव शुरू है। इसका उद्घाटन जन उद्योग बाणिज्य संघ के अध्यक्ष जीतेन्द्र महासेठ ने फीता काटकर किया। इस जनकपुर महोत्सव में नेपाल, भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान तथ चीन देश के व्यापारी स्टॉल लगाए हैं। हस्तकला, गार्मेन्टस, जूता चप्पल सहित कुल ४०स्टॉल हैं। लोगो खास भागेदारी हैं। २९गते को इसका समापन होगा।