अध्यक्ष ओली ने अपने प्रधानमन्त्री कार्यकाल में आधा से ज्यादा समय सरकारी निवास और अस्पताल में बिताया है : रावल
काठमांडू, १३ अक्टूबर – नेकपा एमाले के नेता भीम रावल ने अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने अपने प्रधानमन्त्री कार्यकाल में आधा से ज्यादा समय सरकारी निवास और अस्पताल में बिताया है, यह कहकर टिप्पणी की है ।
आज पत्रकार सम्मेलन करके उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा है कि – अध्यक्ष ओली ने अपने प्रधानमंत्री काल में दो तिहाइ यानी आधा से ज्यादा समय सरकारी निवास बालुवाटार और अस्पताल में बिताया है ।
‘पार्टी अध्यक्ष की ही अगर बात करें तो संसद में अत्यन्त संवेदनशील विषय में चर्चा में भी सहभागी नहीं होते, जब ओली का मन बोलने का होता तो बोल देते । लगभग दो तिहाई के प्रधानमन्त्री होते हुए भी आधा से ज्यादा समय सरकारी निवास बालुवाटार और अस्पताल में ही उन्होंने बिताया था । रावल ने कहा कि – देश और जनता के हित एवं सरोकार के विषय में निरन्तर संसद में और संसदीय समिति में सक्रियता के साथ आवाज उठाने और कानून निर्माण में क्रियाशील रहने से क्षेत्र, जिला और प्रदेश से सर्वसम्मत रुप में एकल सिफारिस होने के बावजूद भी उम्मीदवारी क्यों नहीं पा सकते हैं ।
एमाले ने नये व्यक्तियों को अवसर दिया जाए ये कहकर भी उन्होंने निकट के नेताओं के हक में ये व्यवस्था लागू नहीं होने की बात को भी रावल ने बताया है ।