बरिष्ठ समाजसेवी दीनबन्धु गोयल का बिराटनगर में किया जाएगा नागरिक अभिनन्दन
माला मिश्रा । सिटी पार्टी पैलेश बिराटनगर नेपाल ।
बिराटनगर का बरिष्ठ समाजसेवी दीनबंधु गोयल का शुक्रवार को नागरिक अभिनंदन किया जाएगा । बिराटनगर के न्यूरो चौक स्थित सिटी पार्टी पैलेश में समारोह पूर्वक आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में प्रमुख अतिथि पूर्व राष्ट्रपति डॉ रामवरण यादव मंचीसन रहेंगे । बिराटनगर में नागरिक अभिनंदन समारोह समिति का अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दिया है । एक दर्जन उद्योग का सफल संचालन कर चुके श्री गोयल उद्योगिक जीवन से विश्राम के बाद एक दशक से सामाजिक सेवा में सक्रिय हो लगभग दो सौ सामाजिक संगठन से जुड़े हुए है । सामाजिक सेवा में सक्रिय श्री गोयल का नेपाल के अलावा विदेश में भी उनको सम्मानित किया गया है । कार्यक्रम का तैयारी में लगे श्याम पौडेल , विशाल केडिया ने बताया कि कार्यक्रम का तैयारी पूरी कर ली गई है ।