जसपा के चारों मंत्रियों को पद से मुक्त कर दिया गया है
काठमांडू, १३ अक्टूबर – ११ अक्टूबर से ही चर्चा हो रही थी कि सत्तारुढ़ गठबंधन जसपा के चारों मंत्रियों के पद से मुक्त करेंगी और आज यही कहा जा सकता है कि बड़े बेआबरु होकर तेरे कूचे से हम निकले । क्योंकि नीति यही कहती है कि अगर गठबंधन में आप नहीं है या अपने स्वार्थ को देखते हुए कभी इस पार्टी तो कभी उस पार्टी में जाते हैं या गठबंधन करते हैं तो कृपया जिस पार्टी से मंत्री बने हैं स्वेच्छा से उस पद का परित्याग कर दें नहीं तो यूँ ही निकाले जाऐंगे जैसा कि आज हुआ है । आज शेरबहादुर देउवा ने जनता समाजवादी पार्टी के चारों मंत्रियों को पदमुक्त कर दिया है ।
ज्ञात हो की जसपा ने एमाले के साथ गठबंधन कर लिया है जिसके कारण देउवा ने मंत्रियों को पदमुक्त कर दिया है ।
मन्त्री पद से मुक्त होने वालों में जसपा की ओर से संघीय मामिला तथा सामान्य प्रशासनमन्त्री राजेन्द्र श्रेष्ठ‚ भौतिक पूर्वाधार तथा यातायात मन्त्री मोहम्मद इस्तियाक राई‚ वन तथा वातावरण मन्त्री प्रदीप यादव और कृषि तथा पशुपन्छी मन्त्री मृगेन्द्रकुमार सिंह यादव हैं । चारों को पद से मुक्त करने के बाद प्रधानमंत्री की ही सिफारिश पर राष्ट्रपति ने रिक्त मंत्रालय का कार्यभार प्रधानमंत्री शेरबहादुर को सौंप दिया है ।
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/11/Devtal-Gaupalika.png)