५ हजार मिटर की पुरुष दौड़ में गोपीचन्द्र पार्की ने जीता स्वर्ण पदक
काठमांडू,२० अक्टूबर – नवें राष्ट्रिय खेलकुद प्रतियोगिता के अन्तर्गत ५ हजार मिटर पुरुष की दौड़ में एपीएफ के गोपीचन्द्र पार्की ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है ।
कर्णाली के दुर्गा बहादुर बुढ़ा ने रजत तथा आर्मी के मुकेश पाल ने कास्य प्राप्त किया ।
एपीएफ के पार्की ने निर्धारित दूरी १४ः२९ः६७ टाइमिङ में पूरा किया तो दूसरे स्थान प्राप्त पर दुर्गाबहादुर बुढ़ा की टाइमिङ १४ः२९ः९३ और तीसरे स्थान में रहें मुकेश पाल की टाइमिङ १४ः३६ः६० थी ।