प्रधानमंत्री की पत्नी आरजू देउवा छठ देखने पहुंची जनकपुरधाम, सत्ता गठवंधन द्वारा सरकार बनाने किया दावा
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । प्रधानमंत्री शेरवहादुर बहादुर देउवा की पत्नी आरजू देउवा आज विमान सेछठ देखने के लिए जनकपुरधाम पहुंची। उनके साथ पूर्व उप प्रधानमंत्री तथा नेपाली कांग्रेस के बरिष्ठ नेता विमलेंद्र निधि तथा उनकी पत्नी भी साथ में थी। वे गंगा सागर में छठ घाट पर गयी तथा पूजा अर्चना की।
इससे पूर्व वे हवाई अड्डा के विशेष कक्ष में पत्रकारों कहा कि सत्ता गठवंधन दो तिहाई से जीत रही है। तथा सरकार बना रही है। आरजू देउवा ने कहा कि एमाले गठवंधन को जनता नकारेगी।
देश में लोकतंत्र बचाना है तो जनता नेपाली कांग्रेस के घटक दल को वोट दें। नागरिकता समस्या का समाधान, पड़ोसी से मधुर संबंध, देश की आर्थिक मजबूती सत्ता गठवंधन ही दे सकती है। उन्होंने कहा कि धनुषा जिला के सभी सीटो पर इमानदारी पूर्वक गठवंधन काम करें। आरजू देउवा ने कहा कि सत्ता का चाभी मधेश के पास हैं। देश में लोकतंत्र को लाने में जनकपुरधाम का अग्र स्थान हैं।