भारत में नेपाली बेटी के हाथ की मेंहदी मलीन भी न होता हैं तभी उसे आधार कार्ड बन जाता है : प्रभु साह
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । लोकतंत्र को बचाने, इमानदारी से राजनीति करनेवाले तथा अनैतिक राजनीति करने बाले को पराजित करने बाले उम्मीदवार को मंसीर 4गते प्रदेश सभा तथा प्रतिनिधि सभा के स्वतंत्र उम्मीदवार को जीताने के लिए मंगलवार को जनकपुरधाम में स्वतंत्र जिताऊ अभियान के संयोजक प्रभु साह ने आहवान किया है । उन्होंने कहा कि राजतंत्र के समय राजतंत्र तथा राजा के बिरोध में बोलने बाले को बर्खास्त किया जाता था। उससे भी भयानक स्थित अभी है। नेता पार्टी के सुप्रीमो के बारे बोलने पर बर्खास्त किया जाता है
प्रभु साह ने कहा कि संसद में आप अपनी बातें नही रख सकते ऐ जव तक पार्टी के अध्यक्ष की अनुमति न हो क्योंकि अध्यक्ष सचेतक को यही दिशा निर्देश देतेहैं।
प्रभुसाह ने कहा कि कुछ नेता यह भ्रम फैलाते है कि नेपाल की तरह भारत में बिदेशी लड़की जिसकी शादी भारत में हुयी है। उस लड़की को सात साल के बाद नागरिकता दिये जाते हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि भारत में नेपाली बेटी को हाथ का मेंहदी मलीन भी न होता हैं उसे आधार कार्ड बन जाता है। बोटर लिस्ट में नाम जुट जाता है। उन्होंने कहा कि नागरिकता से बिभेद बाली संविधान के बिरोध में उतर गया लेकिन हस्ताक्षर नहीं किए। उन्होंने कहा कि ऐसे झूठेबाज को जनता सबक सीखायेगी। बंशवाज को बिरोध करने बाले आज स्वयं पति पत्नी चुनाव लड़ रहे हैं।