प्रधानमन्त्री प्रचण्ड का आज से भारत भ्रमण
काठमांडू, १७ जेठ
प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ आज (बुधवार) भारत भ्रमण पर जा रहे हैं । प्रधानमन्त्री के सचिवालय ने यह जानकारी दी है कि आज (बुधवार) दोपहर १ बजे त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल से वो भारत के लिए प्रस्थान करेंगे । परराष्ट्र मन्त्रालयल ने जानकारी दी है कि भारत भ्रमण के दौरान द्विपक्षीय हित तथा कुछ अन्य विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा की जाएगी । नेपाल के ऊर्जा तथा जलविद्युत क्षेत्र में भारतीय लगानी को प्रवद्र्धन करने, व्यापार तथा पारवहन एवं हवाई मार्ग के बारे में महत्वपूर्ण विचार विमर्श होने के बारे में भी जानकारी दी गई है ।
महाकाली नदी में नेपाल तथा भारत को जोड़ने वाली मोटरेबल पुल तथा कुछ झुलवा पुल के निर्माण को लेकर भी सहमति होगी । नेपाल और भारत के बीच में बिजनेस व्यापार के घाटा को कम करने तथा कृषि उपज को विना किसी अवरोध के भारतीय बजार में प्रवेश कराने के विषय में भी महत्वपूर्ण सहमति करने की तैयारी की जा रही है । प्रधानमन्त्री प्रचण्ड चार दिन की यात्रा पर आज भारत के लिए प्रस्थान करेंगे ।


