Sat. Oct 12th, 2024

बिराटनगर के रानी थाना ने किया चालीस किलो गांजा बरामद



काठमांडू, २८ भादव

हिमालिनी प्रतिनिधि कोशी प्रदेश नेपाल । भारतीय सीमा से सटे इलाका प्रहरी कार्यालय रानी ने तस्करी के लिए ले जा रहे द्धण् किलो गांजा और एक बाइक बरामद किया है । तस्कर पुलिस गस्ती वाहन को देख गांजा और बाइक को छोड़कर अंधेरा का लाभ लेकर भागने में सफल रहा । बाइक और झोला को थाना लाकर जांच किया जिसमें चालीस किलो गांजा बरामद हुआ । कोशी प्रदेश प्रहरी कार्यालय के द्वारा मिली जानकारी अनुसार थाना के सअनि हरि बहादुर खड़का के नेतृत्व में गस्ती दल को उक्त सफलता मिली । बाइक संख्या को ज्ञठद्ध र डटघ को जब्त कर आगे की करवाई किया जा रहा है । रानी थाना से मिली जानकारी अनुसार उक्त बाइक किसका है , कही नम्बर तो फर्जी नही है आदि का जांच किया जा रहा है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: