Wed. Dec 6th, 2023

एमाले कोसी कमिटि का मतदान आज, अध्यक्ष में ढ़काल और खतिवडा के बीच टक्कर



काठमांडू, १४ असोज – नेकपा (एमाले) कोसी प्रदेश कमिटी के नेतृत्व के लिए आज (रविवार) मतदान किया जा रहा है ।
नेतृत्व चयन के लिए सुबह ११ बजे से मतदान शुरु करने की कार्यतालिका है । मोरङ के विराटनगर में जारी पार्टी के पहले कोसी अधिवेशन में अध्यक्ष पद के लिए दो ने अपनी उम्मीदवारी दर्ता करवाई है । निर्वाचन समिति के अनुसार अध्यक्ष पद में विराटनगर के ही विनोद ढ़काल और लेटाङ के घनश्याम खतिवडा ने अपनी अपनी मनोनयन दर्ता करवाई है ।
ढ़काल पार्टी के मोरङ अध्यक्ष के रूप में दो कार्यकाल काम करने वाले नेता हैं । इसी तरह खतिवड़ा भी प्रतिनिधिसभा सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं । इस अधिवेशन से २१५ सदस्यीय प्रदेश कमिटी का चयन किया जाएगा । एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, एक सचिव और दो उपसचिव सहित पदाधिकारी और सदस्यों को निर्वाचित किया जाएगा ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...

You may missed

%d bloggers like this: