गौशाला में सविर पर नवल सहनी ने किया चाकू से प्रहार

काठमांडू, १५ असोज – काठमांडू के गौशाला स्थित पिके डाइग्नोस्टिक सेन्टर के सञ्चालक साजन हुसेन के भाइ सविर हुसेन पर सोमवार को आक्रमण किया गया है ।
उनपर बारा के नवल सहनी ने आक्रमण किया है । यह बात खुलकर आई है । ये जानकारी जिला प्रहरी परिसर काठमांडू ने दी है । आक्रमण करने के तुरंत बाद ही सहनी फरार हो गया है । घाउल हुसेन को उपचार के लिए सिनामंगल स्थित केएमसी अस्पताल में ले जाया गया है । घटनास्थल से पिस्तोल और चाकू मिला है । हुसेन के पैर में गहरी चोट है । प्रहरी का मानना है कि सहनी और हुसेन के बीच आर्थिक विषय में विवाद था ।


