बझाङ भूकम्प – घायलों का उपचार खर्च प्रदेश सरकार देगी

काठमांडू, १८ असोज – बझाङ केन्द्रबिन्दु होकर आए भूकम्प के कारण जो लाग घायल हुए हैंं उनका उपचार खर्च सुदूरपश्चिम प्रदेश सरकार स्वयं ही करेगी ।
मुख्यमन्त्री तथा मन्त्रिपरिषद् के कार्यालय धनगढ़ी में कल हुई सर्वपक्षीय बैठक में भूकम्प से प्रभावित उद्धार कार्य को प्रभावकारी बनाते हुए प्रभावित को तत्काल एकद्वार प्रणाली से राहत सामग्री वितरण करने का निर्णय किया है ।
भूकम्प के कारण सुदूरपश्चिम प्रदेश के ७ जिला प्रभावित हुआ है । मङ्गलवार को ३ बजकर ६ मिनेट में ६ दशमलव ३ रेक्टर स्केल का भूकम्प बझाङ सहित बाजुरा, डोटी, अछाम, बैतडी, डडेलधुरा और दार्चुला में मिलाकर तीन सौ से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हुआ है । इसके साथ ही ३२ सरकारी कार्यालय तथा विद्यालय भवन में भी क्षति पहुँची है ।
सुदूरपश्चिम प्रहरी कार्यालय, सञ्चार शाखा के अनुसार भूकम्प का कारण बझाङ, अछाम और बाजुरा में २७ लोग घायल हुए हैं । भूकम्प से सबसे ज्यादा क्षति बझाङ में हुआ है । बझाङ में एक महिला की जान भी चली गई है और २० लोग घायल हुए हंै ।


