इजरायल में रहे नेपालियों के सहजीकरण के लिए परराष्ट्र ने रखा है सम्पर्क व्यक्ति

काठमांडू, २२ असोज – इजरायल में प्यालेस्टाइनी लडाकू समूह हमास के आक्रमण के बाद वहाँ रह रहे नेपालियों के उद्धार और सहजीकरण करने के लिए परराष्ट्र मन्त्रालय ने सम्पर्क व्यक्तियों का चयन किया है ।
शनिवार से ही शुरु आक्रमण में रोजगार तथा अध्ययन के लिए इजरायल पहुँचे कुछ नेपाली भी हैं । इसकी जानकारी परराष्ट्र मन्त्रालय को मिली है तो इसके बाद से ही आवश्यक जानकारी, सहयोग और सहजीकरण के लिए प्रवक्ता सेवा लम्साल सहित ६ लोगों का सम्पर्क नम्बर सहित सम्पर्क व्यक्ति का चयन किया है ।
सम्पर्क व्यक्ति में परराष्ट्र मन्त्रालय के सहसचिव तथा प्रवक्ता सेवा लम्साल, सहसचिव शरदराज आरण, उपसचिव दुरपदा सापकोटा और शाखा अधिकृत कृष्ण सिलवाल को सम्पर्क व्यक्ति के रुप में चुना है ।
इसी तरह इजरायल स्थित तल अबिव में रहे नेपाली राजदूतावास में रहे राजदूत कान्ता रिजाल और प्रथम सचिव अर्जुन घिमिरे को भी सम्पर्क व्यक्ति के रुप में चयन किया है । इन सभी का सम्पर्क नम्बर सहित दूतावास का ईमेल समेत मन्त्रालयल ने खुला करने की जानकारी दी है ।


