आज से काठमांडू में ‘पिएचडी फेस्टिबल’
काठमांडू, २२ असोज – आज से काठमांडू में पीएचडी (विद्यावारिधी) फेस्टिभल शुरु की गई है । आज से मंगलवार तक होने वाले पीएचडी फेस्टिभल की आयोजना त्रिभुवन विश्वविद्यालय ने की है ।
त्रिभुवन विश्वविद्यालय के विज्ञान तथा प्रविधि अध्ययन संस्थान द्वारा आयोजन किए गए इस फेस्टिभल में बहुत सारे विद्यावारिधी उपाधी प्राप्त डॉक्टरों की उपस्थिति रहेगी ।
पहली बार केन्द्रीय विभाग कीर्तिपुर में होने वाले दो दिन के फेस्टिभल में पीएचडी अध्ययनरत शोधकर्ता अपनी प्रस्तुति देंगे । इस अवसर में विषय विज्ञ अपने अपने कार्यपत्र प्रस्तुत करेगे तथा एक दूसरे को अनुभव भी सुनाएंगे ।