सुदूरपश्चिम में नेतृत्व में सहमति का प्रयास किया जाए – ओली का आदेश

काठमांडू, २२ असोज – नेकपा एमाले सुदूरपश्चिम प्रदेश कमिटी के नए नेतृत्व के लिए नेताओं के बीच सहमति का प्रयास किया जा रहा है ।
पार्टी अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने सहमति के आधार में ही नेतृत्व चयन हो का निर्देशन दिया है । वो काठमांडू लौट आए हैं उनके यहाँ आने के बाद नेता में सहमति के प्रयास में लगे हैं ।
ओली पार्टी महासचिव शंकर पोखरेल को अधिवेशन का अभिभारा देकर काठमांडू वापस लौट आए हैं । ओली के वापस आने के बाद ही महासचिव पोखरेल सहमति का वातावरण बनाने के लिए नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैंं ।
धनगढ़ी के रुवस होटल में पोखरेल द्वारा रविवार को नेताओं के साथ मुलाकात करने की वजह से रविवार से के ही शाम को बन्द सत्र शुरु होने वाली थी जो नहीं हो पाई ।
कुछ नेताओं का कहना कि अध्यक्ष ओली काठमांडू लौटने से पहले ही कुछ आकांंक्षी और नेताओ को सहमति करके ही आगे बढ़ने कां निर्देशन दिया है । उद्घाटन सत्र को सम्बोधन करने के ही क्रम में भी ओली ने सहमति कर नेतृत्व चयन करेने के बारे में कहा था ।
अध्यक्ष में आकांक्षा रखे कमल तिमिल्सिना, कृष्णप्रसाद जैशी और वचनबहादुर सिंह को साथ रखकर भी ओली ने नेतृत्व का निर्देशन पालन करने के लिए कहा था । तीनों में एक आकांक्षी को केन्द्रीय कमिटी में भेजा जाएगा तथा दो को प्रदेश कमिटी के पदाधिकारी बनाने की व्यवस्थापन की जा सकती है । वैसे बन्द सत्र आज सुबह से ही होने वाली थी लेकिन नेताओं की सहमति के प्रयास में लगने के बाद अनिश्चित है ।


