ओली ने दिया सरकार को धन्यवाद

काठमांडू, २६ असोज
नेकपा एमाले अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने सरकार को धन्यवाद दिया है । प्यालेस्टाइनी अतिवादी समूह हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध में फंसे नेपाली को स्वदेश वापस लाने के लिए एमाले अध्यक्ष ओली ने सरकार को धन्यवाद दिया है ।
‘इजरायल में रहे नेपाली विद्यार्थी कल २५३ लोग नेपाल वापस आए हैं, युद्धग्रस्त क्षेत्र में त्रास में रहना बहुत ही ज्यादा पीड़ादायी होता है ।’ ओली ने कहा कि ‘नेपाली विद्यार्थी को काठमांडू लाने में पहल करने के लिए सरकार को धन्यवाद।’ परराष्ट्रमन्त्री एनपी साउद स्वयं गए और २ सौ ५४ विद्यार्थी को स्वदेश वापस लाए ।


