मृतक के परिजन से मिले डीआईजी द्वय दिया सान्त्वना
माला मिश्रा वरीय संवाददाता । 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजराइल में घुसकर निहत्थे लोगों पर गोली बरसाई जिसमे 10 नेपाली नागरिक की मौत हो गई जिसमें सीमावर्ती
सुनसरी जिला के बराहक्षेत्र नगरपालिका वार्ड 11 का 26 वर्षीय राजेश कुमार स्वर्णकार की भी मौत हुई थी । इस घटना को लेकर पूरा नेपाल शोकमय बना हुआ है । गुरुवार को कोशी प्रदेश के डीआईजी राजेशनाथ बास्तोला ,एपिएफ डीआईजी अंजनी कुमार पोखरेल मृतक के घर पहुच उनके परिजनों को सांत्वना दिया । बता दे कि मृतक स्वर्णकार चार वर्ष पूर्व बिराटनगर के शिक्षादीप कॉलेज से ही 12 वी उतीर्ण किया था जिसके बाद वह टीकापुर बहुमुखी विश्वविद्यालय में अध्धयन कर 11 माह का कृषि संबंधित प्रशिक्षण के लिए इजरायल गया था । 27 वा दिन उसका मौत की खबर परिजनों को मिली । मृतक मध्यमवर्गीय किसान परिवार के थे ।