Thu. Dec 7th, 2023

धनगढ़ी में आग लगने से अस्पताल सहित ८ दुकानों में क्षति



काठमांडू, २ मंसिर  धनगढ़ी में विद्युतिय गड़बड़ी होने के कारण आग लग गई । जिसके कारण अस्पताल सहित ८ दुकानों में क्षति हुई है । धनगढ़ी के मुख्य बजार में खाद्य संस्थान के भवन में सारथी अस्पताल सहित ८ दुकानों में शुक्रवार की रात करीब १ बजे आग गल गई जिसकी जानकारी प्रहरी ने दी है । प्रहरी के अनुसार विद्युतिय गड़बड़ी के कारण आग लगी । आग को नियंत्रण में ले लिया गया है ।
आग लगने से सारथी अस्पताल और भण्डारी सुज सेन्टर के साथ ही ८दुकानों में क्षति पहुँची है । प्रहरी के अनुसार क्षति के बारे में विवरण अभी तक प्राप्त नहीं हुई है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: