मैं उस पवित्र पल का साक्षी बनूंगा, लेकिन मेरे साथ 140 करोड़ भारतीय होंगे : मोदी
रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के क्षणों की अनुभूति से स्वयं को और जनता को जोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा, ‘प्राण प्रतिष्ठा की मंगल-घड़ी… चराचर सृष्टि का वह चैतन्य पल… आध्यात्मिक अनुभूति का वह अवसर… गर्भगृह में उस पल क्या कुछ नहीं होगा..! शरीर के रूप में तो मैं उस पवित्र पल का साक्षी बनूंगा ही, लेकिन मेरे मन में, मेरे हृदय के हर स्पंदन में 140 करोड़ भारतीय मेरे साथ होंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि आप मेरे साथ होंगे.. हर रामभक्त मेरे साथ होगा। और वह चैतन्य पल, हम सबकी साझी अनुभूति होगी। मैं अपने साथ राम मंदिर के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वाले अनगिनत व्यक्तित्वों की प्रेरणा लेकर जाऊंगा। जब 140 करोड़ देशवासी उस पल में मन से मेरे साथ जुड़ जाएंगे और जब मैं आपकी ऊर्जा को साथ लेकर गर्भगृह में प्रवेश करूंगा तो मुझे भी अहसास होगा कि मैं अकेला नहीं, आप सब भी मेरे साथ हैं।’ भारतीय प्रधानमंत्री ने देश को अपने साथ जुड़ने के लिए कहा और नमो एप पर लिखित में शब्दों के रूप में आशीर्वाद भी मांगा। देशवासियों से अपने भाव उनके साथ साझा करने को कहा। बोले, जनता-जनार्दन में ईश्वर का रूप होता है, यह मैंने साक्षात देखा है, महसूस किया है। जब ईश्वर रूपी वही जनता शब्दों में अपनी भावनाएं प्रकट करती है, आशीर्वाद देती है तो मुझमें भी नई ऊर्जा का संचार होता है। आज मुझे आपके आशीर्वाद की आवश्यकता है।


