कांग्रेस बैठक में तीन दस्तावेजों पर कल और परसो होगी चर्चा
काठमांडू, फागुन ३– नेपाली कांग्रेस के केन्द्रीय कार्यसमिति में प्रस्तुत तीन दस्तावेजों पर दो दिन तक चर्चा की जाएगी ।
७ फागुन से शुरु हुए महासमिति की बैठक के लिए उपसभापति पूर्णबहादुर खड्का ने नीति, महामन्त्री गगन थापा ने सांगठनिक और दूसरे महामन्त्री विश्वप्रकाश शर्मा ने राजनीतिक प्रस्ताव तैयार किया है । जो गुरुवार केन्द्रीय समिति में पेश हुई है । पार्टी कार्यालय, सानेपा में जारी बैठक में तीन प्रस्ताव पेश किया गया है । इस पर कल और परसों केन्द्रीय सदस्य अपनी अपनी धारणा रखेंगे । यह जानकारी एक नेता ने दी ।