बझाङ मतगणना अन्तिम चरण में,एमाले की अग्रता

काठमांडू, वैशाख १७ – बझाङ–१ प्रदेश सभा में नेकपा एमाले ने अग्रता कायम कर रखी है । २८ हजार ५६८ सदर मत में एमाले ने ३४२ मत की अग्रता बनाए रखा है । एमाले उम्मीदवार दमनबहादुर भण्डारी ने ११ हजार १०३ मत लाकर कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक बहादुर सिंह ने १० हजार ७६१ मत प्राप्त किया है ।
इसी तरह नेकपा माओवादी केन्द्र के उम्मीदवार जनकबहादुर बुढा ने ३ हजार ७९७ मत तथा नेकपा एकीकृत समाजवादी के दिलबहादुर सिंह ने २ हजार ५१० मत प्राप्त किया है ।