त्रियुगा नदी में जलस्तर चेतावनी से ऊपर… सतर्कता अपनाने का आग्रह
काठमांडू। असार १४ – उदयपुर जिला के सदरमुकाम गाइघाट और आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई है । त्रियुगा नदी में गाइघाट जलमापन केन्द्र ने जो जलस्तर को लेकर जो चेतावनी दी थी उस जलस्तर से काफी बढ़ गई है और बढ़ने के ही क्रम में हैं । ऐसे में जलमापन केन्द्र ने सतर्कता अपनाने के लिए आग्रह किया है ।
जल तथा मौसम विज्ञान विभाग ने नदी का तटीय क्षेत्र डुबान में होने कारण उस भू–भागों में रहने वालों को सतर्कता अपनाने का आग्रह किया है । कोसी प्रदेश के कुछ स्थानों में भारी बारिश हो रही है ।