प्रधानमंत्री ओली करेंगे आज प्रतिनिधि सभा को संबोधित
काठमांडू, भादव ३१ – संघीय संसद् अन्तर्गत् प्रतिनिधि सभा की बैठक आज संघीय संसद् भवन में दोपहर १ बजे होगी । बैठक में प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली आश्विन४ गते से अमेरिका भ्रमण की कार्यसूची को लेकर सदन को जानकारी देंगे । प्रधानमंत्री ओली संयुक्त राष्ट्र संघ के ७९ वें महासभा में भाग लेने के लिए अमेरिका जाने वाले हैं ।
इधर माओवादी केन्द्र ने सदन के अवरोध को जारी रखने का निर्णय किया है । गत भादव १२ गते नेकपा (एमाले)के सांसद योगेश भट्टराई ने सदन में बोलने के क्रम में माओवादी द्वारा सञ्चालन ‘जनयुद्ध’को ‘हिंसा’की संज्ञा दी थी ।
माओवादी केन्द्र के प्रमुख सचेतक हितराज पाण्डे ने ध्यानाकर्षण कराते हुए संसद् के अभिलेख से इसे हटाने की मांग की थी । और जबतक ऐसा नहीं किया जाएगा वो संसद के काम में रुकावट करते रहेंगे । माओवादी केन्द्र ने सदन के काम कारवाई को आगे नहीं बढ़ने दिया है । रविवार की सुबह सभामुख घिमिरे ने प्रमुख सचेतक, सचेतकों के साथ बातचीत भी की थी । लेकिन बात नहीं बनी और माओवादी केन्द्र सोमवार को होने वाली संसद की बैठक नहीं चलने देने के लिए अड़ी हुई है । ऐसे में आज की बैठक को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है ।