शान्ति सुरक्षा के मांग करते हूए ज्ञापन पत्र सौपा
देशबन्धु यादव , नवलपरासी।
इस्लामिक नव वर्ष एवं मोहम्मद जयन्ती के उपलक्ष में मोहम्मद जयन्ती मूल समिति समारोह नवलपरासी (पश्चिम) के संयोजक हैदर अली मोमिन के नेतृत्व में प्रमुख जिल्ला अधिकारी से शान्ति सुरक्षा के मांग करते हूए कार्यक्रम के सम्बन्ध में ज्ञापन पत्र सौपा।
प्रमुख जिल्ला अधिकारी ने मोहम्मद जयन्ती शान्तिपूर्ण , ध्वनि प्रदुषण , ट्राफिक नियम का पालन तथा हिन्दू मठ मन्दिर के आसपास में शान्तिपूर्ण तरिके से शोभा यात्रा करना एवं कार्यक्रम में बाल , बृध्द और विरामी को सहभागी न कराने का निर्देश दिया।