घटस्थापना से पहले काठमांडू में मेलम्ची का पानी उपलब्ध होगा – प्रदीप यादव
काठमांडू, असोज ४ – घटस्थापना से पहले ही काठमांडू में मेलम्ची के पानी को पहुँचाने का काम किया जाएगा । खानेपानी मंत्री प्रदीप यादव ने निर्देशन दिया है कि घटस्थापना से पहले यह काम कर लेना चाहिए । उसी अनुसार मेलम्ची खानेपानी विकास समिति काम कर रही है । उन्होंने यह भी बताया कि पानी पहुँचाने का काम अंतिम चरण में पहुँच गई है ।
मेलम्ची खानेपानी विकास समिति के कार्यकारी निर्देशक रत्न लामिछाने ने कहा है कि जितनी जल्दी हो सके मेलम्ची का पानी काठमांडू में पहुँचाया जाएगा । इसके लिए द्रूत गति से काम हो रहा है । उन्होंने कहा कि ‘मेलम्ची का पानी असोज के दूसरे सप्ताह में काठमांडू लाने की तैयारी की जा रही है ।
बारिश शुरु होने के साथ ही साफ पानी नहीं आ रहा था और बाढ़ के कारण से क्षति होने के कारण से काठमांडू उपत्यका में गत असार १० गते से पानी को बंद कर दिया गया था । बाढ़ की संभावना कम होने के साथ ही काठमांडू में पानी वितरण करने की योजना अनुसार तैयारी की जा रही है ।
काठमांडू उपत्यका में पानी की मांग दैनिक ४३ करोड़ लीटर है और मेलम्ची से गत असार १० गते से पहले तक १७ करोड़ लीटर पानी लाने की मेलम्ची खानेपानी विकास समिति ने जानकारी दी है ।