Mon. Oct 14th, 2024

सहकारी जाँच समिति द्वारा सौंपे गए प्रतिवेदन पर तत्काल कार्यान्वयन करने का निर्देश



काठमांडू, असोज ६ – गृहमंत्री रमेश लेखक ने सहकारी संस्था बचत रकम दुरुपयोग सम्बन्धी संसदीय विशेष छानबीन समिति द्वारा सौंपे गए प्रतिवेदन को कार्यान्वयन के लिए नेपाल पुलिस को निर्देशन दिया है ।
रविवार पुलिस प्रधान कार्यालय में प्रतिवेदन भेजते हुए गृहमन्त्री लेखक ने तत्काल कार्यान्वयन के लिए निर्देशन दिया है । ये जानकारी गृहमंत्री के सचिवालय ने दी है । पुलिस महानिरीक्षक वसन्तबहादुर कुँवर ने प्रतिवेदन अध्ययन कर तत्काल कार्यान्वयन करने की बात कही ।
महानिरीक्षक ने बताया कि ‘जिस जिस अपराध में जो कोई भी कसूरवार हैं उन सभी पर कारवाई करने को कहा गया है । सम्बन्धित जगहों से उन पर कारवाई की जाएगी ।
सहकारी छानबीन समिति ने पूर्वगृहमंत्री रहे लामिछाने के साथ ही पूर्व डीआईजी छविलाल जोशी, कुमार रम्तेल और जीबी राई को भी कानूनी दायरे में लाने की सिफारिस की गई है । छानबीन समिति इस निष्कर्ष पर पहुँची है कि इन सभी ने सहकारी बचतकर्ता के रकम का गबन किया है ।
समिति ने गत सोमवार को ही संसद में उक्त प्रतिवेदन सौंपा था । प्रतिवेदन हस्तांतरण के दिन ही सभामुख ने कार्यान्वयन के लिए सरकार को भेज दिया था । मंत्रिपरिषद् की बैठक ने भी उक्त प्रतिवेदन कार्यान्वयन करने का निर्णय लिया और इसे गृह मन्त्रालय को भेज दिया है । गृह मन्त्रालय ने पुलिस प्रधान कार्यालय में भेजने के साथ ही पुलिस प्रधान कार्यालय अपनी आवश्यकता अनुसार संबंधित पुलिस कार्यालय में उक्त प्रतिवेदन भेजेगा ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: