Sun. Oct 13th, 2024

फरार बागलुङ के ढ़ोरपाटन नगरपालिका के मेयर देवकुमार नेपाली गिरफ्तार



काठमांडू, असोज ११ – बागलुङ स्थित इमेज सहकारी के रकम का गबन कर फरार रहे बागलुङ के ढोरपाटन नगरपालिका के मेयर देवकुमार नेपाली को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
नेपाली को दिल्ली पुलिस ने इन्दिरा गांधी विमानस्थल में रोक कर रखा गया है । दिल्ली पुलिस ने रोक कर रखने की सूचना नेपाल पुलिस को दे दी है । नेपाली को गिरफ्तार कर नेपाल लाने की तैयारी कर ली गई है ।
नेपाल पुलिस के निमित्त प्रमुख एआईजी टेकप्रसाद राई ने नेपाली को दिल्ली पुलिस ने होल्ड करने की है । उन्होंने कहा कि नेपाली लम्बे समय से फरार था । हम उसे नेपाल लाने का प्रयास कर रहे हैं ।”
सहकारी रकम का गबन कर वो फरार था । उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने अन्तर्राष्ट्रीय अपराध संगठन इन्टरपोल द्वारा रेड नोटिस समेत जारी की थी । उस पर सहकारी के करीब दो अरब रकम के गबन करने का आरोप लगा हुआ है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: