सर्वोच्च के न्यायाधीश में नित्यानन्द पाण्डेय तथा नृपध्वज निरौला के नाम की सिफारिश
काठमांडू, असोज ११ – न्यायपरिषद ने सर्वोच्च अदालत के न्यायधीश में दो लोगों के नाम की सिफारिश की है । शुक्रवार हुए परिषद की बैठक ने उच्च अदालत पाटन के मुख्य न्यायाधीश नृपध्वज निरौला और उच्च अदालत तुलसीपुर के न्यायाधीश नित्यानन्द पाण्डेय का नाम सर्वोच्च अदालत के न्यायाधीश पद के लिए सिफारिश किया है ।
यदि संसदीय सुनवाई समिति द्वारा नाम अनुमोदन होकर सर्वोच्च में सिफारिस की जाती है तो निरौला थोड़े समय के लिए प्रधानन्यायाधीश बन जाएंगे ।
उच्च अदालत के न्यायाधीश की वरीयता में न्यायाधीश निरौला नम्बर एक और पाण्डे पाँचवें नम्बर पर थे । पाण्डे गृहमन्त्री रमेश लेखक के रिश्तेदार हैं ।
सर्वोच्च में सिफारिस हुए नित्यानन्द पाण्डेय अभी उच्च अदालत तुलसीपुर के मुख्य न्यायाधीश हैं । वो गत मंसीर में उच्च अदालत के मुख्य न्यायाधीश बने थे ।