जाजरकोट में माइक्रो बस दुर्घटना होने से २५ लोग घायल

काठमांडू, कार्तिक २६ – जाजरकोट में माइक्रो बस दुर्घटना होने से २५ लोग घायल हो गए हैं । सोमवार दिन के १२ बजे जिला के भेरी नगरपालिका–१३, स्थित कुदु नजदीक फोर्स गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है ।
जाजरकोट से नेपालगन्ज जा रही बा ५ ख १८९२ नम्बर की माइक्रोबस कुदु के नजदिक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें २५ लोग घायल हो गए हैं । जिला प्रहरी कार्यालय जाजरकोट के प्रमुख पुरूषोत्तम पाण्डे ने यह जानकारी दी है ।
उनके अनुसार उक्त गाडी में ११ बच्चें सहित २१ लोग सवार थे । बाकी की अवस्था सामान्य है । दुर्घटना में घायल हुए सभी का उद्धार कर जिला अस्पताल खलंगा भेजने की जानकारी डिएसपी पाण्डे ने दी है । गाड़ी सड़क से २५–३० मिटर नीचे गिर गई थी ।