Wed. Dec 4th, 2024

सिद्धबाबा हार्ड वेयर स्टारपोलिपाइप की वार्षिकोत्सव में रक्तदान 

नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । बाँके जिला की सिद्धबाबा हार्डवेयर तथा स्टार पोेलिपाइप प्रा.लि.कीे बार्षिकोत्सव की अवसर में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में दो महिला सहित १९ लोगों ने रक्तदान किया ।

सिद्धबाबा हार्डवेयर तथा स्टार पोलिपाइप प्रा.लि. नेपालगञ्ज– उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–१८ की आयोजन में नेपालगन्ज से प्रकाशित जनमत अद्र्ध साप्ताहिक पत्रिका की सहकार्य तथा नेपाल स्वयम्सेवी रक्तदाता समाज बाँके जिला कार्यसमिति के समन्वय में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में २ महिला सहित १९ लालेगों ने रक्तदान किया है । 

इसी मंसीर ७ गते शुक्रवार को आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में व्यवसायी, शिक्षक लगायत नियमित स्वयम्सेवी रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । 

नेपाल स्वयम्सेवी रक्तदाता समाज बाँके जिला की अध्यक्ष दिला शाह, जनमत अद्र्ध साप्ताहिक के सम्पादक पूर्णलाल चुके, सिद्धबाबा हार्डवेयर/स्टार पोलिपाइप प्रालि के सञ्चालक कमल कुमार कार्की ने संयुक्त रुप में प्रादेशिक रक्त सञ्चार सेवा केन्द्र नेपालगञ्ज के प्रमुख उपेन्द्र रेग्मी, प्राविधिकद्वय होमराज गिरी और सोम प्रकाश सापकोटा को खून संकलन करनेवाला पाकेट हस्तान्तरण करके कार्यक्रम की उद्घाटन किया था । 

यह भी पढें   रोल्पा में मृत्यु होने वालों की संख्या ५ पहुँची

जनमत अद्र्ध साप्ताहिक पत्रिका की रजत वर्ष–२०६३ साल से “रक्तदान जीवनदान” उद्देश्य की साथ नियमित रुप में सञ्चालित “त्रैमासिक रक्तदान कार्यक्रम”की ६२ वीं श्रृङ्खला में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में रक्तदान करने वालों में सिटिजन्स बैंक लि. प्रदेश प्रवन्धक विनय गौतम, सिटिजन्स बैंक लि नेपालगन्ज शाखा के प्रवन्धक विनोद कुँवर, सिद्धबाबा हार्डवेयर÷स्टार पोलिपाइप प्रालि के नमु कुमार पाण्डे, नियमित रक्तदाता तथा नेपाल स्वयम्सेवी रक्तदाता समाज बाँके जिला कार्यसमिति के उपाध्यक्ष तथा शिक्षक मन बहादुर केसी, शिक्षक अशोक कुमार मौर्य, विजय कुमार अधिकारी, विवश खड्का, श्रीमती कृष्णा खत्री, लक्ष्मी गुरुङ, राज कुमार पासी, मदन ज्ञवाली, राजा तिमिल्सिना, दिपक थारु, बिवस ओली, शेर बहादुर सारु, राजेश शर्मा, ठाकुर प्रसाद बस्याल, सुभाष मैनाली, प्रादेशिक रक्त सञ्चार सेवा केन्द्र के प्राविधिक महेश दहित सहित १९ लोगों ने रक्तदान किया था । 

यह भी पढें   एनपीएल– कर्णाली याक्स ने २ विकेट खो दिए

वह कार्यक्रम में प्रादेशिक रक्त सञ्चार सेवा केन्द्र के प्रमुख उपेन्द्र रेग्मी, प्राविधिक सोम प्रसाद सापकोटा, होमराज गिरी, महेश दहित, शिवराज शाही, वीरेन्द्र योगी ने प्राविधिक सहयोग किया था । 

स्वास्थ्य विज्ञान के कहने के मुताबिक नियमित रक्तदान करनेवाले पुरुषों में होनेवाली आइरन ओभर लोड कम होना और हृदयाघात होने की सम्भावना ८८ प्रतिशत कम होती है । आइरन अधिक होन की कारण से नियमित रक्तदान करनेवाले पुरुषों में मधुमेह और क्यान्सर रोग होने की सम्भावना कम होती है । इस लिये रक्तदान करने के बाद शरीर में नई रक्त कोशिकाएँ बनती है, रक्त प्रणाली पुनर्ताजगी होती है और रक्तदान जितना किया गया है वह रगत की मात्रा ४ साता के अन्दर तयार होती है इस लिए हरेक तीन महीने की अन्तर में रक्तदान करने से शारीरिक रुप में भी स्फुर्ती आती है । 

यह भी पढें   आज ३७ वां विश्व एड्स दिवस मनाया जा रहा है

उसी कार्यक्रम में नागरिक अगुवा कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठ, अन्नपूर्ण पोष्ट दैनिक के प्रदेश प्रमुख तथा मेरो खुशी डट कम के सम्पादक शंकर प्रसाद खनाल, वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण अधिकारी, नेपाल स्वयम्सेवी रक्तदाता समाज बाँके के सल्लाहकार तथा जनमत रक्तदान कार्यक्रम के संयोजक तथा शक्तक रक्तदाता पवन जायसवाल सिद्धबाबा हार्डवेयर प्रालि के सञ्चालक तथा उद्योगी व्यवसायी, कर्मचारियों की सहभागिता रही थी ।     

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: