Sun. Mar 23rd, 2025

निर्वाचन आयोग ने उपनिर्वाचन होने वाले क्षेत्रों में अवकाश देने का सरकार से किया आग्रह

काठमांडू, मंसिर ९ – इसी मंसिर १६ गते स्थानीय तह उपनिर्वाचन होने वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश देने का निर्वाचन आयोग ने आग्रह किया है । सम्बन्धित स्थानीय तह और वडा क्षेत्र में अवकाश देने की व्यवस्था मिलाने के लिए आयोग ने सरकार से आग्रह किया है ।
रविवार को हुई आयोग की बैठक में अवकाश के लिए आग्रह सहित निर्णय के बारे में प्रवक्ता नीता पोखरेल अर्याल ने जानकारी दी । आयोग के निर्णय में उल्लेख है कि “तारीख २०८१ मंसिर १६ गते रविवार को मतदान के दिन स्थानीय तह के प्रमुख, उपप्रमुख, अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद के लिए उपनिर्वाचन होने वाले स्थानीय तह में सम्बन्धित स्थानीय तहभर और वडाध्यक्ष के उपनिर्वाचन होने वाले स्थानीय तह में वडा के क्षेत्र भीतर सम्बन्धित स्थानीय तह अन्तर्गत के कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश देने की व्यवस्था मिलाने के लिए नेपाल सरकार, संघीय मामला तथा सामान्य प्रशासन मन्त्रालय को लिखकर भेजेंगे ।”
इसी तरह मंसिर १३ से १६ गते मतदान सम्पन्न नहीं होने तक मतदानस्थल के रूप में कायम किए गए सामुदायिक और निजी विद्यालय, वडा कार्यालय, स्वास्थ्य संस्था, सामुदायिक भवन, औद्योगिक प्रतिष्ठान या और सार्वजनिक स्थलों उपनिर्वाचन प्रयोजन के लिए उपयोग करने की व्यवस्था मिलाने के लिए निर्देशन दिया है ।
आयोग के एक और निर्णय में उल्लेख है कि “तारीख २०८१ मंसिर १६ गते रविवार के दिन उपनिर्वाचन होने वाले स्थानीय तह के मतदाताओं को अवकाश की सुविधा दी जाए, या अन्य उपयुक्त वैकल्पिक उपाय अपनाने, मतदान करने की सहज व्यवस्था मिला देने के लिए सम्बन्धित स्थानीय तह, जिला स्थित निजी क्षेत्र से सञ्चालित औद्योगिक, शैक्षिक, या अन्य प्रतिष्ठानों को आह्वान का निर्णय किया है ।”

यह भी पढें   चन्द्रागिरि नगरपालिका के केउरानी सामुदायिक वन में लगी आग

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *