कल फिर रवि लामिछाने का बयान लिया जाएगा

काठमांडू,मंसिर १६ – सहकारी धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) के सभापति रवि लामिछाने के बयान को लेकर सरकारी वकिल ने कहा है कि कल(सोमबार) को भी बयान को निरन्तरता दी जाएगी ।
रविवार को उनका बयान अन्तिम चरण तक पहुँच नहीं पाया इसलिए रवि को फिर से उपस्थित किया जाएगा । ये जानकारी जिला पुलिस परिसर सरकारी वकिल के कार्यालय ने दी है । कालिमाटी के स्वर्णलक्ष्मी सहकारी में बचतकर्ता के रकम अनियमितता प्रकरण में अनुसन्धान के लिए पुलिस ने लामिछाने के विरुद्ध गिरफ्तारी की अनुमति ली थी ।
इसी के तहत, लामिछाने को १३ मंसिर में काठमांडू लाया गया था । कास्की पुलिस की हिरासत से उन्हें काठमांडू लाकर उनसे बयान लिया है ।
अनुसन्धान से यह बात खुलकर आया कि कालिमाटी के स्वर्णलक्ष्मी सहकारी से लामिछाने और जिबी राई के नाम में दो बार करके ४६÷४६ लाख रुपये ऋण लिया है । लामिछाने जिस गाड़ी पर चढ़ते हैं उसे खरीदने के लिए यह ऋण लिया था । पुलिस और अनुसन्धान कर रही है ।