Wed. Mar 19th, 2025

रोल्पा के रुन्टीगढ़ी–४ में कांग्रेस के भूपमणि पुनमगर निर्वाचित

काठमांडू,मंसिर १६ – रोल्पा के रुन्टीगढ़ी गाँवपालिका–४ के वडाध्यक्ष में नेपाली कांग्रेस के भूपमणि पुनमगर निर्वाचित हुए हैं । आज (रविवार) हुए उपनिर्वाचन में वे नेकपा (एमाले)के बेगम पुन को पराजित कर निर्वाचित हुए हैं ।
निर्वाचित हुए मगर को ६४३ मत मिला है । उनके निकटतम प्रतिद्वन्द्वी नेकपा (एमाले) के पुन को ५३५ मत मिला ।
इसी तरह नेकपा (माओवादी केन्द्र)के नरेशजंग सिंह  को  ७० मत मिला । राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी के पहल बहादुर ओली को १० मत मिला ।  राष्टीय स्वतन्त्र पार्टी के हिमबहादुर पुन को सात मत मिला ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com