जनकपुर बोल्ट्स को जीत के लिए १३९ रन का लक्ष्य

काठमांडू, मंसिर २० – पोखरा एभेन्जर्स ने जनकपुर बोल्ट्स को जीत के लिए १३९ रन का लक्ष्य दिया है । पहले बल्लेबाजी करते हुए पोखरा ने ७ विकेट खोकर पूरा ओवर खेलते हुए १३८ रन बनाए ।
आज के खेल में म्याट क्रिट् ने सर्वाधिक ३५ रन जोडेÞ वही माइकल लिस्क ने २५ रन का योगदान दिया । जनकपुर बोल्ट्स के ललित राजवंशी ने आज अपने उत्कृष्ट गेंदबाजी का प्रदर्शन किया । उन्होंने ३ विकेट लिए ।