Mon. Mar 24th, 2025

सुदूरुपश्चिम की अच्छी शुरुआत जैब ने बनाया अर्धशतक

काठमांडू, पुष ६ –

सुदूरपश्चिम से जैब ने ३३ गेंद में पाँच चौका और दो छक्का  की मदद से ५० रन पूरे कर लिए हैं । प्रतियोगिता में उनका यह दूसरा अर्धशतक है । जारी खेल में ११ ओवर की समाप्ति पर सुदूरपश्चिम ने बिना किसी नुकसान के ९७ रन बना लिए हैं ।
नेपाल प्रीमियर लीग (एनपीएल) के फाइनल में जनकपुर बोल्ट्स विरुद्ध बल्लेबाजी करते हुए सुदूरपश्चिम रोयल्स ने उत्कृष्ट शुरुआत की है । शनिवार कीर्तिपुर स्थित त्रिवि क्रिकेट मैदान में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है । पहले बल्लेबाजी करते हुए सुदूरपश्चिम ने अब तक ११ ओवर की समाप्ति पर बिना कोई विकेट खोए १९७ रन बना चुकी है ।

यह भी पढें   मुझे कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि वे सरकार या सिस्टम को बदलना चाहते है – विदेश मंत्री राणा

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *