Sun. Mar 23rd, 2025

एनपीएल फाइनल – सुदूरपश्चिम रोयल्स ने दिया जीत के लिए जनकपुर को १८५ रन का लक्ष्य

काठमांडू, पुष ६ –

 

काठमांडू, पुष ६ –
सुदूरुपश्चिम ने पहले खेलते हुए २० ओवर में  ९ विकेट खोकर १८४ रन  बनाए ।  नेपाल प्रीमियर लीग (एनपीएल) के फाइनल में जनकपुर बोल्ट्स विरुद्ध बल्लेबाजी करते हुए सुदूरपश्चिम रोयल्स ने उत्कृष्ट शुरुआत की है । शनिवार कीर्तिपुर स्थित त्रिवि क्रिकेट मैदान में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है ।
सुदूरपश्चिम की ओर से विनोद भण्डारी ने ४१ रन, सेफ अलि जेबले ६९ ,हरमित सिंह ने १४ रन बनाए, ब्रान्डन म्याकमुलन १४ रन बनाए । कप्तान दीपेन्द्र ने ९ रन बनाए ।
जनकपुर बोल्ट्स की ओर से जेम्स निसम १ विकेट लेने में सफल हुए हैं । इसी तरह जनकपुर के हर्ष ठाकर ने चौथा और ललित राजवंशी ने पाँचवा ओवर मेडन ओवर दिया । ललित राजवंशी ने ४ ओवर में १५ रन देकर १ विकेट लिए । किशोर महतो ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *