चन्द्रागिरि नगरपालिका–१२ के अध्यक्ष हुए गिरफ्तार

काठमांडू, पुष ८– चन्द्रागिरि नगरपालिका–१२ के अध्यक्ष न्हुच्छेबहादुर महर्जन को गिरफ्तार कर लिया गया है । उन्हें सहकारी धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है । उनपर ठमेल स्थित हरियाली बचत तथा ऋण सहकारी संस्था के रकम गबन करने का आरोप है । जिला पुलिस परिसर काठमांडू ने बताया कि पुलिस शाखा सोह्रखुट्टे की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया है । वो उक्त सहकारी के कोषाध्यक्ष हैं ।