नेकपा माओवादी सांसद मोदी ने लेखा समिति के सभापति पोखरेल से इस्तीफे की मांग की

काठमांडू, पुष ८– नेकपा माओवादी के सांसद अमनलाल मोदी ने सार्वजनिक लेखा समिति के सभापति ऋषिकेश पोखरेल से इस्तीफे की मांग की है । सोमबार सार्वजनिक लेखा समिति की बैठक में बोलते हुए सांसद मोदी ने यह मांग की है ।
सांसद अमनलाल मोदी ने सहकारी धोखाधड़ी में समिति के सभापति पर प्रश्न उठाते हुए मार्ग प्रशस्त करने का आग्रह किया है । उन्होंने कहा कि ‘‘सहकारी धोखाधड़ी में आपके परिवार के नाम जोड़ा जा रहा है । आप पर प्रश्न उठया गया है ।’’ उन्होंने कहा ‘समिति के ही सभापति पर प्रश्न उठने के बाद कुछ न कुछ जबाव देना होगा । ’’ उन्होंने कहा कि, ’’आपक परिवार, और आप पर प्रश्न उठया गया है । मार्ग प्रशस्त करना ही अच्छा होगा ।