काठमांडू उपत्यका में आज से दैनिक पाँच घण्टा विद्युत् अवरुद्ध

काठमांडू, माघ ९ – काठमांडू उपत्यका में आज से दैनिक पाँच घण्टा विद्युत् अवरुद्ध रहेगी । नेपाल विद्युत् प्राधिकरण ने मंगलबार एक सूचना प्रकाशित कर कुलेश्वर, बानेश्वर, जोरपाटी और कीर्तिपुर वितरण केन्द्र अन्तर्गत के विद्युतीय वितरण लाइन भूमिगत करने के लिए विद्युत् अवरुद्ध की जाएगी । सुबह ११ बजे से अपह्रान४ बजे तक विद्युत् आपूर्ति बन्द होने की प्राधिकरण की सूचना में उल्लेख है । प्राधिकरण के अनुसार विद्युत् अवरुद्ध माघ ९ गते से लेकर १८ गते तक होगी । आज कलंकी फिडर (कुलेश्वर)अन्तर्गत मालपोत कार्यालय के आस पास के क्षेत्र में विद्युत् अवरुद्ध रहेगी ।