लामिछाने रुपन्देही जिला अदालत में पेश

काठमांडू, माघ ९ – सुप्रीम सहकारी धोखाधड़ी के आरोप में राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी के सभापति रवि लामिछाने रुपन्देही जिला अदालत में पेश हुए । लामिछाने का बयान जिला न्यायाधीश प्रह्लादकुमार योगी के इजलास में होने की जानकारी अदालत क स्रेस्तेदार तथा उपसचिव ने दी । उन्होंने बताया कि ‘उनके बयान की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है । उनका बयान ५ नम्बर इजलास में तय किया गया है ।’