सभी दलों की सहमति से ही संविधान संशोधन किया जाएगा – शेखर कोइराला

काठमांडू, माघ ९ – नेपाली कांग्रेस के नेता शेखर कोइराला ने कहा कि जब तक सभी दल की सहमति नहीं होगी तबतक संविधान संशोधन नहीं हो सकता है । कोइराला निवास में नेपाल प्रेस यूनियन मोरङ द्वारा बुधवार आयोजन किए गए पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि केवल दो दल के चाहने मात्र से संविधान संशोधन नहीं हो सकता है । “संविधान संशोधन जैसे महत्त्वपूर्ण विषय में सभी दल के सहयोग की आवश्यकता होगी और सभी के साथ चर्चा भी की जानी चाहिए । कोइराला ने यह भी कहा कि “इस विषय में अच्छी तैयारी होनी चाहिए साथ ही जनता के बीच भी बात रखी जानी चाहिए ।”
कोइराला ने बताया कि अध्यादेश तो उस अवस्था में लाया जाना चाहिए जब लगे की देश चल ही नहीं सकता है । उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह के काम की सरकार से अपेक्षा की गई थी उस अनुसार सरकार काम नहीं कर पाई है । उन्होंने यह भी कहा कि ये जरुर है कि ६ महीने में ही सब काम हो जाए ये जरुरी नहीं हैं लेकिन जनता की आकांक्षा, इच्छा और देश में नैराश्य इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी , ये हमारे कल्पना से बाहर की बात है ।
“सातबूँदे सहमति में मुख्य तीन बातें थी – संविधान संशोधन, सुशासन कायम करना और आर्थिक समृद्धि तथा सुधार । ये तीन बातें छ महीने में ठीक हो जाए ये संभव नहीं है लेकिन जिस तरह से सरकार को आगे बढ़ना चाहिए था उस तरह से आगे नहीं बढ़ पा रहे है ।”