सोने की कीमत में बढ़ोतरी

काठमांडू, माघ ९ – स्थानीय बाजार में सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई है । नेपाल सुनचाँदी व्यवसायी महासंघ के अनुसार आज सोने की कीमत में प्रतितोला १९ सौ रुपये की बढ़ोतरी हुई है ।
मंगलवार एक लाख ५८ हजार एक सौ रुपये रहे सोने की कीमत में १९ सौ रुपये वृद्धि होने से अब कीमत एक लाख ६० हजार हो गई है । बुधवार को एक लाख साठ हजार में सोने का कारोबार हो रहा है । चाँदी की कीमत तोला में २० रुपये की बढ़ोतरी हुई है । मंगलवार एक हजार ८७५ रुपये में कारोबार होने की प्रतितोला चाँदी के मूल्य २० रुपये वृद्धि होकर एक हजार ८९५ रुपये में कारोबार होने की महासंघ ने जानकारी दी है ।