अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जयंती विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया

रानी देवी
माला मिश्रा जोगबनी अररिया (सीमा क्षेत्र ) । सीमावर्ती शहर जोगबनी के राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर भव्य मातृ सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि माननीय विधायक विद्या सागर केसरी जी,मुख्य पार्षद श्रीमति रानी देवी जी, कार्यपालक अधिकारी सुश्री मीनाक्षी कुमारी जी ,मुख्य वक्ता के रूप में लोक शिक्षा समिति बिहार के माननीय प्रदेश सचिव राम लाल सिंह जी, जिला कार्यवाह सचिदानन्द मेहता जी,नगर कार्यवाह प्रकाश चन्द्र विश्वास जी,सचिव माननीय राजनन्दन यादव जी,संरक्षक माननीय सत्यदेव प्रकाश विश्वाश जी,कोषाध्यक्षक भागवत प्रसाद मेहता जी,सह सचिव मनोहर राठी जी ,नगर कार्यवाह प्रदीप साह जी, भा० कार्यकर्ता दिलीप साह जी, आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ववलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत किया। जिसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्या नंद मंडल ने अतिथियों का परिचय व स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक विद्या सागर केसरी जी ने कहा कि विद्या मंदिर विद्यालय में सिर्फ शिक्षा ही नही अपितु छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास पे ध्यान देने की प्रक्रिया अत्यंत सराहनीय है। राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर कि ही पूर्वछात्रा रही मुख्य पार्षद श्रीमति रानी देवी जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता मे माताओं और बहनों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होनें बताया बताया कि विद्या मंदिर के बच्चों की एक अलग ही पहचान है,संस्कारयुक्त शिक्षा| मुख्य वक्ता के रूप में लोक शिक्षा समिति बिहार के माननीय प्रदेश सचिव राम लाल सिंह जी का उद्बोधन हुआ जिसमें उन्होनें बताया कि हमें अहिल्याबाई होल्कर के जीवन चरित्र से अनेक प्रेरणा लेनी चाहिए उन्होनें बताया कि विद्या भारती गैर सरकारी संस्था होते हुए भी आज दुनिया की सबसें बड़ी संस्थान हैं क्योंकि हमारें आचार्य अौर प्रधानाचार्य उन्हें तराशने का काम करते है जिससे उनका सर्वागिण विकास संभव हो पाता है |उसके बाद विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य राजेन्द्र प्रसाद जी ने विद्यालय के इतिहास व उपलब्धि पर विस्तृत जानकारी दिया। संस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही। नारी शिक्षा के महत्व पर आधारित एकांकी नाटक -रीढ की हड्डी,सोशल मिडिया के दुष्प्रभाव के दौरान सभी लोग भावुक हो उठे। वही “स्कूल चले हम” गाने पर नन्ही बच्चियों ने सबका मन मोह लिया। झिझिया,समा चकेबा ,कजरी ,एवं डांडिया जैसे कई लोकनृत्य ने वाहवाही बटोरी। जबकि योग व्यायाम के प्रस्तुति पर जमकर लोगों ने प्रतिभागियों की खूब सराहना की। इसके अलावा एकल गीत, सामूहिक गीत, सामूहिक भाव नृत्य समेत दर्जनों कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। इस दौरान दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही।अंत में विद्यालय के सचिव माननीय राजनन्द यादव द्वारा पत्रकारों को सम्मानित करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया गया| इस कायर्क्रम को सफल बनाने में विद्यालय के मातृ सम्मेलन प्रमुख आचार्य भुपेन्द्र सिंह एवं सभी आचार्य एवं दीदी जी सक्रिय दिखें| इस बात कि जानकारी विद्यालय के मिडिया प्रमुख अजीत कुमार ने दी।