आज सोने की कीमत में सामान्य गिरावट
काठमांडू, माघ १७ – नेपाली बाजार में सोने की कीमत में सामान्य गिरावट आई है । नेपाल सुनचाँदी व्यवसायी महासंघ के अनुसार आज प्रिंटेड सोने की कीमत में तोला में १ सौ रूपये की कमी आई है आज सोने का कारोबार १ लाख ६० हजार ५ सौ में हो रहा है ।
आज चाँदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है । चाँदी की कीमत में तोला में ३० रूपये की बढ़ोतरी हुई है । आज कारोबार प्रतितोला १ हजार ८ सौ ८५ रूपये में हो रहा है ।