पूर्वसांसद प्रमोद साह ने छोड़ी जनता समाजवादी पार्टी (जसपा)
काठमांडू, माघ १७ – पूर्वसांसद प्रमोद साह ने जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) छोड़ दिया है । पार्टी अध्यक्ष उपेन्द्र यादव की कार्यशैली पर प्रश्न उठाते हुए साह ने इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सचिव पद के लिए मैंने उम्मीदवारी दी थी लेकिन इसके बाद अध्यक्ष यादव ने चुनाव रोककर मनामानी नियुक्ति की । वो पार्टी को एकाधिकार में चला रहे हैं ।
सहा ने बताया कि – इसी वर्ष असार में जनता समाजवादी पार्टी नेपाल ने जनकपुरधाम में हुए महाधिवेशन में सचिव पद में अपनी उम्मीदवारी दी थी । लेकिन पार्टी नेतृत्व के कारण चुनाव नहीं हो सका । और सभी अधिकार केन्द्रीय अध्यक्ष को दे दिया गया । इसके बाद केन्द्रीय अध्यक्ष ने अपने पसंदीदा व्यक्तियों को पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी में नियुक्त किया । साह ने बताया कि अन्य किसी पार्टी में जाने की कोई तैयारी नहीं है ।