गोपाल–नीना फाउण्डेशनद्वारा स्वास्थ्य सचेतनासंगै शैक्षिक सामाग्री र व्हिल चियर वितरण

नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल ।बाँके जिला के नेपालगञ्ज में रहा गोपाल–नीना फाउण्डेशन नेपालद्वारा नेपालगञ्ज उप( महानगरपालिका वार्ड नं.–१८ भुजई गाँव स्थित पाटेश्वरी आधारभूत विद्यालय में स्वास्थ्य सतेचना कार्यक्रम की साथ साथ शैक्षिक सामाग्री तथा व्हिल चियर माघ १८ गते वितरण किया गया ।
गोपाल–नीना फाउण्डेशन नेपाल ने विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, व्यवस्थापन समिति के सदस्य तथा स्थानीय नागरिक अगुवाके लिये उदीयमान रोग सम्बन्धि स्वास्थ्य सचेतना कार्यक्रम की आयोजन किया गया ।
वह अवसर पर गोपाल–नीना फाउण्डेशन नेपाल के सह–निर्देशक डा. तृप्ती पाल रमण ने विद्यालय की कक्षा कोठा के लिये अत्यावश्यक सुफेद बोर्ड (ध्जष्तभ दयबचम) और कक्षा १ से ३ कक्षा तक के लिये विद्याथियों के पठन पाठन में सहयोगी नेपाली वर्णमाला, अंग्रेजी और चित्रमय पाठ्य सामाग्री वह विद्यालय पाटेश्वरी आधारभूत विद्यालय को हस्तान्तरण की थी ।
दो दशक से भुजई गाँव क्षेत्र के सामुदाय में क्रियाशील गैर सरकारी संस्था ग्रामीण आर्थिक समाजिक उत्थान केन्द्र की संयोजन और सहकार्य में आयोजित वह कार्यक्रम में फाउण्डेशन के सह–निर्देशक डा. तृप्ती पाल रमण, गोपाल–नीना फाउण्डेशन नेपाल के कार्यालय प्रमुख दिलीप गिरी और वरिष्ठ पत्रकार पूर्ण लाल चुके ने शारिरीक रुप में अशक्त रहे ७९ वर्ष के स्थानीय भीम बहादुर क्षेत्री को व्हिल चियर हस्तान्तरण किया । व्हिल चियर पाने के बाद शारिरीक रुप में अशक्त ७९ वर्ष के भीम बहादुर क्षेत्री और उन की देखभाल में कठिनाई उठाते आ रहीं बहु मीना क्षेत्री ने खुशी व्यक्त की और कही अब कुछ हद तक दैनिक जीवनयापन में सहज मिलेगी बतायी सहयोग के लिये गोपाल–नीना फाउण्डेशन नेपाल परिवार को धन्यवाद दी ।
वह अवसर पर सह–निर्देशक डा. तृप्ती पाल रमण ने विद्यालय के लिये शैक्षक सामाग्री वितरण और नई रोग सम्बन्धि चेतनामूलक कार्यक्रम आयोजन केने की अवसर दिये हैं खुशी व्यक्त की ।
वह कार्यक्रम में पत्रकार पूर्णलाल चुके ने संयोजन और सहजीकरण की भूमिका निर्वाह किया वह कार्यक्रम में फाउण्डेशन के रिसर्च असिस्टेन्ट पुष्पा भुसाल ने उदीयमान रोग (ःउयह ७ ज्ःएख्) के बारे में पावर प्वाइन्ट से प्रस्तुति की थी । प्रस्तुति के क्रम में वह उदीयमान रोग की परिचय और इसे बचने के लिये विभिन्न उपायों के बारे में विस्तृत रुप में जानकारी दी थी और अन्तरक्रियात्मक छलफल भी किया गया भी किया गया था ।
कार्यक्रम की प्रारम्भ में गोपाल–नीना फाउण्डेशन नेपाल के स्वयंसेवक अनुप आर्या ने फाउण्डेशन की परिचय और करते आ रही गतिविधि प्रस्तुत किया । बि.सं.२०७९ फाल्गुन मही ने में स्थापित वह फाउण्डेसन ने दो बार वृहद् रक्तदान कार्यक्रम, मानव सेवा आश्रम में आश्रितों के लिये सुबह की भोजन, अत्यधिक जाडे रजाई वितरण, नील सागर आश्रम में स्वास्थ्य शिविर, शैक्षिक सामाग्री वितरण, वृक्षारोपण, सरसफाई लगायत विभिन्न सामाजिक गतिविधि तथा स्वास्थ्य सेवा सम्बन्धि कार्यक्रम भी सञ्चालन करते आ रही है ।
पश्चिम नेपाल के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ फिजीसियन डा. गोपाल प्रसाद श्रेष्ठ और प्रसिद्ध वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा. नीना श्रेष्ठ के नाम में उन के सुपुत्र वरिष्ठ पेटरोग विशेषज्ञ डा. गौरव श्रेष्ठ के अध्यक्षता में नेपालगञ्ज उप महानगरपालिका वार्ड नं.–१० निवासी वरिष्ठ चिकित्सकद्वय श्रेष्ठ बि.सं.२०३९ साल से नेपालगञ्ज में चिकित्सा सेवा में कार्यरत रहे हैं ।
वह कार्यक्रम में विद्यालय व्यस्थापन समिति के अध्यक्ष माधवराम वर्मा, फाउण्डेसन के कार्यालय प्रमुख दिलिप गिरी, फाउण्डेसन के स्वयम्सेवकों में अनुप सुवेदी, प्रतिभा पौडेल, ग्रामीण आर्थिक समाजिक उत्थान केन्द्र के कार्यक्रम संयोजक महेश श्रेष्ठ, टिकाराम खनाल, दिलु कुमारी विक, साहु समाज समिति के अध्यक्ष हंशराम साहु, राम नरेश नाउ, शतक रक्तदाता पवन जायसवाल, पत्रकारद्वय अशोक कुमार थापा, विजय मल्ल विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, व्यवस्थापन समिति के सदस्य, महिला स्वास्थ्य स्वयम्सेविका तथा स्थानीय नागरिक अगुवा लगायत ६८ लोगों की सहभागिता रही थी ।