Sat. Feb 15th, 2025

१५वां महाधिवेशन २०८४ के चुनाव से पहले ही होगा – गगन थापा

काठमांडू, माघ १९ – नेपाली कांग्रेस के महामन्त्री ने कहा है कि कांग्रेस का १५वां महाधिवेशन २०८४ के चुनाव से पहले ही होगा । शनिवार एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ०८४ का स्थानीय तह और आम चुनाव पार्टी का नया नेतृत्व कराएगा ।
उन्होंने बताया कि संविधान में ही एक  अधिवेशन और दूसरे अधिवेशन के बीच पाँच वर्ष समय की व्यवस्था की गई है । जिसके तहत ०८४ के चुनाव से पहले ही महाधिवेशन करना होगा । ‘२०८४ के स्थानीय चुनाव,आम चुनाव से पहले तो किसी भी हाल में पार्टी का अधिवेशन करना ही होगा । किसी भी हाल में पार्टी का अधिवेशन करना ही होगा । उन्होंने कहा कि ‘अधिवेशन से नया नेतृत्व आएगा । और नया नेतृत्व ही चुनाव का नेतृत्व करेगा । महामंत्री थापा ने कहा कि पार्टी में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है । महाधिवेशन बहुत जल्द ही करेंगे । उन्होंने कहा कि समय में ही हम अधिवेशन करेंगे इसके लिए हम मेहनत करेंगे ।
नेपाली कांग्रेस का १४ वां महाधिवेशन २०७८ पुष में सम्पन्न हुआ था । उक्त तारीख को देखते हुए २०८३के भीतर ही १५ वां महाधिवेशन करने की संवैधानिक व्यवस्था है ।

यह भी पढें   परराष्ट्रमंत्री राणा ओमान के लिए प्रस्थान

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: