जसपा केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक आज भी जारी

काठमांडू, माघ २० – जनता समाजवादी पार्टी नेपाल के केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक आज भी जारी है । बैठक कल ही से ललितपुर के बालकुमारी स्थित पार्टी की केन्द्रीय कार्यालय में शुरु हो गई है ।
बैठक में जनता के साथ जसपा नेपाल, आधारभूत सङ्गठन निर्माण अभियान की समीक्षा, वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और पार्टी की सङ्गठनात्मक कार्य योजना आदि एजेन्डाओं में चर्चा की जा रही है । समसामयिक राजनीति के बारे में भी चर्चा की जा रही है । पार्टी आज ही बैठक को समाप्त करने की तैयारी में है ।