Sat. Feb 15th, 2025

रमेशकुमार बस्नेत ने उपत्यका अपराध अनुसन्धान कार्यालय का कार्यभार संभाला

काठमांडू, माघ २० – उपत्यका अपराध अनुसन्धान कार्यालय की जिम्मेदारी प्रहरी वरिष्ठ उपरीक्षक (एसएसपी) रमेशकुमार बस्नेत ने संभाला है ।
गृहमंत्रीस्तरीय निर्णय से ११ माघ उनका तबादला हुआ था । बस्नेत ने शुक्रवार से ही कार्यालय में जिम्मेदारी ले ली है । कार्यालय में शुक्रबार बस्नेत का स्वागत किया निवर्तमान प्रमुख सानुराम भट्टराई ने । भट्टराई का विदाइ समारोह भी उसी समय था । भट्टराई ने ९ महीन के अवधि में उन्होंने जो काम किए उनका उल्लेख किया और कहा कि उन्होंने जो काम किया है उसका नागरिक समाज मूल्यांकन करेंगे । उन्होंने कहा कि ‘मैंने अपने कार्यकाल में अपराध अनुसन्धान के साथ ही फरार अभियुक्तों को पकड़ने के अभियान को प्राथमिकता में रखा था ।
भट्टराई को पुलिस प्रधान कार्यालय, अन्तर्राष्ट्रीय पुलिस समन्वय महाशाखा में तबादला किया गया है । उनके साथ ही काठमांडू के निवर्तमान प्रमुख वसन्त रजौरे का भी तबादला हुआ था । काठमांडू में कुछ ही दिन पहले ही एसएसपी विश्व अधिकारी ने जिम्मेदारी संभाली है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: