आज काठमांडू का न्यूनतम तापक्रम ४.५ डिग्री सेल्सियस

काठमांडू, माघ २० – मौसम पूर्वानुमान महाशाखाल ने जानकारी दी है कि अभी देश में पश्चिमी हवाओं का सामान्य प्रभाव है । जिसके कारण कोशी प्रदेश के साथ ही गण्डकी,कर्णाली और सुदूरपश्चिम प्रदेश के पहाड़ी भूभाग में आंशिक बादल छाए हैं और बाकी भूभाग में मौसम मुख्यतया साफ है ।
आज दिन में कोशी प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है । अन्य प्रदेश में मौसम मुख्यतया सामान्य रहेगी । रात में भी कोशी प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहेंगे । अन्यत्र मौसम साफ रहेगा ।
रविवार की सुबह ५ः४५ बजे काठमांडू ंका न्यूनतम तापक्रम ४.५ डिग्री सेल्सियस मापा गया । शनिबार न्यूनतम तापक्रम ५.८ डिग्री सेल्सियस मापा गया ।
सुबह के समय में देश के तराई तथा उपत्यका के कुछ स्थानों में कुहासा की संभावना है जिससे दैनिक जनजीवन, कृषि, स्वास्थ्य, यातायात तथा हवाई उड़ान में असर पड़ सकता है । इसलिए महाशाखा ने आवश्यक सतर्कता अपनाने का अनुरोध किया है ।